कॉपीराइट नीति
इस वेबसाइट पर प्रदर्शित सामग्री विशेष अनुमति के विना किसी भी रुप अथवा माध्यम में निशुल्क हु-ब-हु प्रस्तुत न करें। हु-ब-हु नकल करना एवं निन्दनीय ढंग अथवा गुमराह करने की स्थिति के अधीन है। जहां सामग्री प्रकाशित अथवा किसी अन्य को निर्गत की जा रही हो तो स्रोत की विशेष रुप में स्वीकारोक्ति दें । तथापि, सामग्री को हु-ब-हु लेने की अनुमति इस साइट पर उपलब्ध किसी भी अन्य सामग्री, जिसका स्वामित्वाधिकार किसी तीसरी पार्टी को है, संबंधित स्वत्वाधिकार धारकों से ये सामग्रियां अवश्य प्राप्त की जा सकती हैं।