डिस्क्लैमर
क) जबकि यह सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किये गये हैं कि इस वेबसाइट पर दी गई सूचना सही है, परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रोन केन्द्र, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार इस साइट / सर्वर अथवा किसी अन्य साइट/ सर्वर पर उपलब्ध सूचना, पाठ ग्राफ़िक, लिंक तथा अन्य सामग्री की गुणता, विषयवस्तु, शुद्धता अथवा पूर्णता का दावा नहीं करता है। ऎसी सामग्रियां विभिन्न स्रोतों से संकलित की गई हैं, तथा परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रोन केन्द्र, परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा विना किसी सूचना के हटाई जा सकती हैं । इस साइट पर उपलब्ध सामग्रियों का वाणिज्यिक प्रयोग वर्जित है ।
ख) केन्द्र तथा विभाग अथवा इसके किसी भी वर्ग, प्रभाग, अनुभाग, यूनिटों, एजेन्सियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, एजेन्टों अथवा प्रतिनिधियों के खिलाफ़ किसी मौजूदा अथवा संभाव्य दावे अथवा की गई कार्रवाई के संबंध में, इस साइट, ई-मेल तथा मेसेजिंग सिस्टम के माध्यम से किये गये संवाद किसी भी प्रकार से परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रोन केन्द्र, परमाणु ऊर्जा विभाग अथवा इसके किसी भी संबद्ध इकाईयों, एजेंसियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, एजेंटों अथवा प्रतिनिधियों के लिए कानूनी सूचना न मानी जाए ।