हाइपरलिन्क्ड नीति
हमारे वेबसाइट से अन्य वेबसाइटों की लिंक
इस वेबसाइट में कई स्थानों पर यूजरों को अन्य वेबसाइटों/ पोर्टलों की लिंक मिल सकती हैं । परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रोन केन्द्र (VECC) विषय- वस्तु तथा लिन्क्ड वेबसाइटों की विश्वसनीयता के लिए जिम्मेदार नहीं है और न ही उसमें अभिव्यक्त विचारों का अनिवार्यत: समर्थन करता है। लिंक की उपस्थिति मात्र अथवा इस वेबसाइट पर इसकी लिस्टिंग को किसी भी प्रकार का समर्थन न माना जाए। वीईसीसी इस बात की गारंटी नहीं देती है कि ये लिंक सारे समय कार्य करेगीं तथा लिंक्ड पेजों की उपलब्धता पर वीईसीसी का कोई नियंत्रण नहीं है ।
अन्य वेबसाइटों से हमारे वेबसाइट की लिंक
इस वेबसाइट पर प्रसारित सूचना को सीधे लिंक करने की अनुमति है। लेकिन वीईसीसी को webpage@vecc.gov.in पर एक ईमेल भेजकर आपके द्वारा दी जा रही लिंको के विवरण की सूचना दे दें। तथापि, लिंक पेज हटा दी गई है अथवा बदल दी गई है यह देखने के लिए आपको समय समय पर हमारे वेबसाइट को चेक करने की आवश्यकता होगी । आपको वीईसीसी द्वारा अपने वेबसाइट पर परिवर्तनों अथवा अद्यतनों की सूचना देने की किसी भी प्रकार के प्रयास नहीं किये जायेंगे । इसके अतिरिक्त, वीईसीसी आपके साइट पर फ़्रेमों में अपनी पेजों को लोड करने की अनुमति नहीं देता है। इस वेबसाइट से संबंधित पेज यूजर के नये ब्राउजर विन्डो में अवश्य लोड होनी चाहिये।