निदेशक का संक्षिप्त परिचय

डॉ. सुमित सोम

डॉ.सुमित सोम, विशिष्ट वैज्ञानिक , को 13 जनवरी, 2020 से परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रॉन केंद्र (वीईसीसी) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के बंगाल इंजीनियरिंग कॉलेज, शिबपुर, (जिसे अभी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईईएसटी), शिबपुर के

सभी को देखें

उपलब्धियाँ

भारत में पहली बार, वीईसीसी मेडिकल साइक्‍लोट्रॉन सुविधा स्थित ब्रिट द्वारा थैलियम-203 टारगेट को 28 MeV, 50uA के प्रोटॉन बीम से किरणित करते हुए दिनांक 25/01/2021 को थैलियम-201 रेडियोआइसोटोप को सफलतापूर्वक उत्‍पादित किया गया।

K500 अतिचालक साइक्‍लोट्रॉन मशीन से प्रथम हार्मोनिक वाले नाईट्रोजन 4+ बीम (252 MeV) को त्‍वरित एवं निष्‍कर्षित करते हुए सफलतापूर्वक एक बडी उपलब्धि हासिल की गई।.

वीईसीसी, कोलकाता के चकगरिया परिसर स्थित मेडिकल साइक्‍लोट्रॉन सुविधा में दिनांक 14 अगस्‍त, 2020 को Zinc-68 के सॉलिड टारगेट से Gallium-68 आइसोटोप का सफलतापूर्वक उत्‍पादन किया गया।

सल्‍फर 10+ बीम को पहली बार 17 जून, 2020 को वीईसीसी स्थित K130 साइक्‍लोट्रॉन से सफलतापूर्वक त्‍वरित करते हुए निष्‍कर्षित कर लिया गया है।

चकगरिया, कोलकाता स्थित मेडिकल साइक्‍लोट्रॉन सुविधा में गैलियम-67-सिट्रेट को जिंक-68 के सॉलिड टारगेट से सफलतापूर्वक उत्‍पादित कर लिया गया है।

वीईसीसी K500 अतिचालक साइक्‍लोट्रॉन से नाईट्रोजन 2+ बीम को सफलतापूर्वक निष्‍कर्षित कर लिया गया है।

वीईसीसी में आपातकालीन तथा अनिवार्य नंबर
K-130 साइक्‍लोट्रॉन हेतु बीम टाईम रिक्‍वेस्‍ट फॉर्म 
सभी को देखेंarrow