एंटी-रैगिंग सेल
एंटी-रैगिंग सेल
परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रॉन केंद्र (वीईसीसी) में एंटी-रैगिंग सेल के तहत एंटी-रैगिंग कमेटी (एआरसी), एंटी-रैगिंग स्क्वॉड (एआरएस) एवं एंटी-रैगिंग मॉनिटरिंग कमेटी (एएमसी) को शामिल किया गया है।
वीईसीसी की एंटी-रैगिंग कमेटी का गठन, वीईसीसी में रैगिंग की रोकथाम एवं निषेध के लिए किया गया है, इस समिति में निम्नलिखित सदस्य हैं -
डॉ. सुमित सोम (निदेशक) - अध्यक्ष [फोन एक्सटेंशन: 3296] |
प्रो. वैशाली नाईक (वरिष्ठ प्रोफेसर) [2214 |
प्रो. सर्बजीत पाल (वरिष्ठ प्रोफेसर) [4727 |
प्रो. पी. वाई. नभिराज (डीन-अकादमिक - इंजीनियरी विज्ञान) [3201 |
प्रो. पर्णिका दास (डीन-अकादमिक - भौतिक विज्ञान) [2381] |
प्रो. तिलक कुमार घोष (डीन-छात्र मामले) - संयोजक [2309/9163183818 |
श्री आनंद गोपाल पाल (एसआरएफ, छात्र प्रतिनिधि) [9933592366 |
सुश्री सुनैना सिंह (जेआरएफ, छात्र प्रतिनिधि) [9034703416] |
रैगिंग से संबंधित मामले पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा निर्धारित नियमों और विनियमों के अनुसार उपर्युक्त एंटी-रैगिंग कमेटी कार्य करेगी।
2. एंटी-रैगिंग स्क्वाड (एआरएस):
प्रो. गोपाल मुखर्जी - अध्यक्ष [एक्सटेंशन: 2321 / सेल फोन: 9231615164]
प्रो. झिलम साधुखान [एक्सटेंशन: 2307/सेल: 9433227321]
प्रो. सुप्रिय मुखोपाध्याय [एक्सटेंशन: 2304/सेल: 9433069767]
प्रो. रूपा चटर्जी [एक्सटेंशन: 2312/सेल: 9007288340]
एआरएस का कार्यक्षेत्र: उपर्युक्त समिति का गठन संवेदनशील स्थानों पर, सतर्कता, पर्यवेक्षण और पेट्रोलिंग तथा रैगिंग संबंधी घटनाओं को रोकने के लिए औचक छापेमारी करने के लिए किया गया है। छात्र एआरएस/एआरसी के किसी भी सदस्य से रैगिंग, उत्पीड़न या ऐसी किसी भी गतिविधि के संबंध में संपर्क कर सकते हैं।
3. एंटी-रैगिंग मॉनिटरिंग कमेटी (एएमसी)
प्रो. तपती कुंडू रॉय: अध्यक्ष [एक्सटेंशन: 4462/ सेल फोन: 9830401754]
प्रो. कौशिक बनर्जी [एक्सटेंशन: 2307]
प्रो. हेमेन्द्र कुमार पांडे [एक्सटेंशन: 4492]
प्रो. तपन कुमार राणा [एक्सटेंशन: 2308]
एंटी-रैगिंग मॉनिटरिंग कमेटी (एएमसी) का दायरा: इस समिति का गठन वीईसीसी में रैगिंग की रोकथाम में एंटी-रैगिंग उपायों के निष्पादन तथा प्रभावशीलता की निगरानी एवं देखरेख के लिए किया गया है।
सभी छात्रों को निम्नलिखित वेब पोर्टल देखने की सलाह दी जाती है:
https://www.antiragging.in/site/Infopack.aspx
http://www.hbni.ac.in/pdf/Anti%20Ragging%20Poster.pdf
सभी छात्रों को यहां एंटी-रैगिंग संबंधी घोषणापत्र जमा करना होगा
https://www.antiragging.in/Site/Affidavits_Registration.aspx
नेशनल रैगिंग प्रिवेंसन प्रोग्राम
राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन
24x7 टोल फ्री
1800-180-5522
helpline@antiragging.in | www.antiragging.in
UGC मॉनिटरिंग एजेंसी
सेंटर फॉर यूथ (C4Y)
antiragging@c4yindia.org | www.c4yindia.org
रैगिंग एक अपराध है एवं आरोपियों पर यूजीसी विनियमों के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
www.antiragging.in/assets/pdf/annexure/Annexure-I.pdf