गोपनीयता नीति
सामान्य नियमों के रुप में, यह वेबसाइट एक्सेस करने वाले विजिटरों के बारे में कोई भी व्यक्तिगत सूचना स्वत: संग्रहित नहीं करता है । किसी व्यक्तिगत सूचना और / अथवा पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया के विना आप इस साइट को देख़ सकते हैं, जब तक कि आप ऎसी सूचना देने का चयन न करें । इतना ही नहीं, यह साइट किसी भी कूकी का इस्तेमाल नहीं करता है। जबतक नियम प्रत्यावर्तन एजेंसी को ऎसा करने की आवश्यकता न हो तबतक वीईसीसी यूजरों अथवा उनकी ब्राऊजिंग गतिविधियों को चिह्नित नहीं करेगा ।
आपके ई-मेल एड्रेस को तभी रिकार्ड किया जा सकता है जब आप कोई मेसेज भेजना चाहेंगे । इसका इस्तेमाल सिर्फ़ उसी प्रयोजन के लिए किया जायेगा जिसके लिए आपने इसे उपलब्ध कराया है ।
नोट : इस गोपनीयता विवरण में “व्यक्तिगत सूचना” शब्द के प्रयोग से आशय है किसी भी प्रकार की सूचना, जिससे आपकी पहचान स्पष्ट रुप हो अथवा यह अच्छी तरह से सुनिश्चित हो सके ।